दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन मंगलवार को 27वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन के चलते कारोबार प्रभावित होने लगा है। कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने मंगलवार को अनुमान लगाया कि किसान आंदोलन के चलते दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में अब तक लगभग 14 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders (CAIT) ने किसान नेताओं और केंद्र सरकार से बातचीत के जरिए समस्या सुलझाने का आग्रह किया है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि किसान आंदोलन के कारण करीब 20 प्रतिशत ट्रक देश के अन्य राज्यों से सामान दिल्ली नहीं ला पा रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली से अन्य राज्यों को सामान भेजने पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।
रोज 80 हजार ट्रकों की आवाजाही
दिल्ली में सामान लेकर हर रोज करीब 50 हजार ट्रक अन्य राज्यों से लेकर आते हैं। इसके अलावा लगभग 30 हजार ट्रक प्रतिदिन दिल्ली से माल लेकर जाते हैं। हालांकि किसान आंदोलन के चलते अभी दिल्ली में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं हुई है।