हिमाचल प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने अपने 36 में से 4 सरकारी फार्म को मॉडल कृषि फार्म विकसित करने की योजना बनायी है। इसके तहत लाहौल-स्पीति, ऊना, काँगड़ा और सोलन ज़िले के सरकारी फार्म को उन्नत बनाया जाएगा।
11 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
राज्य कृषि निदेशक नरेश ठाकुर के मुताबिक, 11 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार के पास वित्तीय मदद और मंज़ूरी के लिए भेजा गया है। इसमें केन्द्र और राज्य की भागीदारी 90 अनुपात 10 फ़ीसदी के हिसाब से रहेगी।
उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति में मटर के उन्नत किस्म के बीज विकसित करके पैदावार बढ़ाने में किसानों की मदद की जाएगी। इसके लिए उन्हें आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी जाएगी। ताकि उनकी कमाई बढ़ सके।
ये भी पढ़ें – खेती के लिए सरकार Lease पर देगी जमीन, पांच साल नहीं देना होगा किराया
ऊना के कृषि फार्म में आलू के बीज उत्पादन को प्रमुखता ही जाएगी। यहाँ प्रदेश के आलू उत्पादकों को पैदावार की नवीन तकनीकों के बारे में बताया जाएगा। सोलन ज़िले के फार्म में सब्ज़ियों की उन्नत किस्म के बीजों को तैयार करने की तकनीकें सिखायी जाएँगी तो कांगड़ा ज़िले के बैजनाथ में गेहूँ के उन्नत बीजों का उत्पादन करके किसान की पैदावार बढ़ाने में मदद की जाएगी।