जल्दी ही नोएडा (NOIDA) का विस्तार होने जा रहा है। शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार नोएडा में रेलवे लाइन और जीटी रोड के बीच के 80 और गांव नोएडा ऑथोरिटी के क्षेत्र में शामिल किए गए हैं।
जिन गांवों को इस विस्तार में जोड़ा जाना है, उनमें से 60 गांव बुलंदशहर के हैं और 20 गांव गौतमबुद्ध नगर के हैं। इस तरह अब नोएडा ऑथोरिटी का दायरा कुल 160 गांवों का हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के किनारे बसे इन गांवों में दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन बनाने की योजना बन चुकी थी और इसका जिम्मा यूपीसीडा को दिया भी जा चुका था परन्तु अब यह कार्य NOIDA ऑथोरिटी को दे दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पर लॉजिस्टिक पार्क्स बनाए जाएंगे, साथ ही हाउसिंग सेक्टर के लिए भी यहां पर संभावनाएं जताई जा रही हैं।
इसके साथ ही अब दिल्ली एनसीआर की सीमा भी बढ़ जाएगी और साथ ही साथ राज्य के विकास को भी नए पंख लगेंगे। माना जा रहा है कि इन गांवों के NOIDA क्षेत्र में शामिल होने से यहां पर रोजगार की नई संभावनाएं पैदा होंगी और स्थानीय किसानों और युवाओं के लिए नए अवसर बनेंगे।