संसद का घेराव: भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के महासचिव हरविंदर सिंह लखवाल ने कृषि विधेयकों के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इन कृषि बिलों को वापस नहीं लेती है तो 8 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा और दिल्ली की ओर जाने वाली सभी सड़कों को रोक दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 5 दिसंबर को देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले भी जलाए जाने का आव्हान किया।
आपको बता दें कि किसान मूल्य उत्पादन और कृषि सेवा अधिनियम, 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020 पर किसानों के उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020 के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमें सरकार के साथ आज की बैठक से कुछ सकारात्मक नतीजे निकलने की उम्मीद है।
परन्तु यदि ऐसा नहीं होता है तो हम आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे तथा संसद का घेराव करेंगे। हमारा आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि सरकार इन विधेयकों को वापस लेने की घोषणा नहीं करती है।
उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन तथा किसानों व सरकार के बीच आज की बहुप्रतीक्षित मीटिंग के पहले सुबह प्रधानमंत्री आवास पर भी एक मीटिंग हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व अन्य कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए।