भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ICAR-ASRB) की बैठक गुरूवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में तोमर ने कार्यों की समीक्षा करते हुए खाली पद समय-सीमा में भरने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में तोमर ने आईसीएआर-एएसआरबी (ICAR-ASRB) के कार्यों की प्रगति जानी और पूरी पारदर्शिता से काम करने के लिए निर्देशित किया। तोमर ने चयन प्रक्रिया का ज्यादा से ज्यादा कम्प्यूटरीकरण करने के लिए कहा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। तोमर ने कामकाज की बिंदुवार जानकारी लेते हुए कहा कि समय-सीमा में रिक्त पदों की पूर्ति सहित अन्य कार्य होने से सभी को सहूलियत होगी।
इस अवसर तोमर ने प्रतिवेदन का विमोचन भी किया। बैठक में कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला व कैलाश चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में आईसीएआर के महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्र, एएसआरबी के चेयरमेन ए.के. मिश्रा व अन्य सदस्य तथा अधिकारी उपस्थित थे।