Ajinkya Rahane MeraKisan: बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच सीरिज जिताने वाले अजिंक्य रहाणे अपने आप में कई खूबियां रखते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेकर आज इस मुकाम तक पहुंचने का कठिन सफर तय किया है।
MeraKisan के जरिए दे रहे ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा
महाराष्ट्र के जिला अहमदनगर स्थित एक छोटे से गांव चंदनपुरी में जन्मे रहाणे बचपन से ही किसानों के लिए कुछ करना चाहते थे। शायद यही कारण था कि वर्ष 2020 में वह महिन्द्रा ग्रुप के महत्वाकांक्षी स्टार्टअप “MeraKisan” से जुड़ गए। उन्होंने इस उद्यम में अपना पैसा इन्वेस्ट किया और साथ ही वे खुद इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर भी बनें। आज भी वे युवाओं को ऑर्गेनिक फार्मिंग से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
ये भी देखें : 9 साल की उम्र में वियान कर रहा है ऑर्गेनिक खेती से कमाई, पढ़े पूरी कहानी
ये भी देखें : Organic खेती के फायदे और नुकसान
ये भी देखें : छत पर करें ऑर्गेनिक खेती, सब्जियां मिलेंगी, कमाई होगी, हेल्थ भी सही रहेगी
ये भी देखें : इंजीनियरिंग छोड़ युवा बना ऑर्गेनिक फार्मर, लाखों रुपया कमा किसानों को दिखाई राह
MeraKisan से जुड़ने पर उन्होंने कहा था, “इससे जुडना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मेरा भी मानना है कि ऑर्गेनिक फूड न केवल हमारी हेल्थ के लिए हर तरह से फायदेमंद है बल्कि किसानों की इनकम बढ़ाने में भी मदद करेगा। मुझे बहुत खुशी है कि मैं “मेरा किसान” के साथ जुड़ कर ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए कुछ कर सकूंगा।”
आपको बता दें कि इस स्टार्टअप की शुरूआत लगभग 4 वर्ष पहले हुई थी तथा यह 20.7 बिलियन डॉलर वाले महिंद्रा ग्रुप का एक हिस्सा है। इस स्टार्टअप के तहत ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की खेती को बढ़ावा दिया जाता है और उन प्रोडक्ट्स को मार्केट तक पहुंचाया जाता है। वर्तमान में MeraKisan के साथ लगभग 7000 से अधिक किसान जुड़े हुए हैं जिन्हें बीज खरीदने से लेकर फसल बेचने तक हर तरह का सहयोग देने के लिए स्टार्टअप तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाता है।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भी किया था डोनेशन
वर्ष 2020 की शुरूआत में जब कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा था तब अजिंक्य रहाणे ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहायता कोष में दस लाख रुपए डोनेट किए थे। यहीं नहीं उन्होंने देशवासियों से भी इस जंग में अपना योगदान देने का आव्हान किया था जिसके बाद कई अन्य क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटीज ने भी पैसा डोनेट किया।
ब्लैक बेल्ट प्रेक्टिशनर भी हैं रहाणे
शायद रहाणे के बहुत ही कम फैन्स को मालूम होगा कि कराटे में उन्हें ब्लैक बेल्ट भी मिली हुई है। वह आज भी नियमित रूप से कराटे की प्रेक्टिस करते हैं। उन्हीं के शब्दों में कराटे सेल्फ डिसिप्लेन लाता है और शरीर को स्ट्रैन्थ भी देता है।