आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी (Andhra Pradesh Chief Minister Y. S. Jaganmohan Reddy) ने राज्य में 2019 की खरीफ की फसल लोन के लिए 510 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी जारी की है। इस सब्सिडी के जरिए 14 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वर्षा के कारण खराब हुआ धान तथा मूंगफली की सरकारी खरीद किए जाने की भी घोषणा की।
साथ ही दिसंबर में किसानों को 1800 करोड़ रुपए के फसल लोन इंश्योरेंस क्लेम्स का भी भुगतान किए जाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य में भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई थी जिसके कारण बहुत से किसान आर्थिक संकट में आ गए थे।
ये भी पढ़े: रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़े: सोलर पंप योजना के तहत किसानों को 7 साल के लिए मिलेगा लोन, ऐसे उठाएं लाभ
जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि आंध्रप्रदेश एक किसान समर्थक राज्य है, अत: राज्य संकट के समय में किसानों को अधिकतम सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगी। किसान को बीज खरीदने से लेकर फसल लोन लेने और फसलों के बेचने तक हरसंभव सहायता की जाएगी।
सभी किसानों तक इन सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके इसके लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत योजनाओं के लाभ से वंचित रहे किसानों की पहचान कर उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।