आंध्रप्रदेश सरकार के कृषि विपणन विभाग ने किसानों से टमाटर की फसल खरीदने का निर्णय लिया है। विपणन विभाग के आयुक्त पी.एस.प्रद्युम्न ने कहा है, “विपणन विभाग पूरी तेजी से शुक्रवार से टमाटरों की बोली लगाने और खरीदी में भाग लेगा।” बोली प्रक्रिया में भाग लेकर विभाग का उद्देश्य कीमतों में सुधार के लिए प्रतिस्पर्धा पैदा करना है।
टमाटर की कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते किसान अत्यधिक परेशान हैं, उनकी मदद करने के लिए ही कृषि विभाग टमाटर की बोली लगाकर खरीद करेगा। उन्होंने कहा कि कृषि विपणन विभाग दैनिक आधार पर सीएम ऐप के जरिये कृषि उत्पादों की कीमतों की लगातार निगरानी कर रहा है। विभाग ने दिसंबर में 24 टन टमाटर खरीदने के लिए भी हस्तक्षेप किया था।
बाद में कीमतें स्थिर होने पर खरीद वंद कर दी गईं। कीमतों में फिर एक बार आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए फिर से सरकार टमाटर की खरीद करेगी। कई बार तो हालात यहां तक हो जाते हैं कि किसानों को कीमतें बहुत कम होने के कारण टमाटर की फसल को सड़क के किनारे पर फेंकना पड़ता है।