किसान आंदोलन पर प्रदर्शनकारी किसानों की तस्वीर को शेयर करते हुए अन्तरराष्ट्रीय सेलिब्रिटीज ने मोदी सरकार की निंदा की है। हॉलीवुड सेलिब्रिटीज रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग सहित कई अन्य पर्सनेलिटीज ने कहा कि सरकार को तुरंत ही किसानों की मांग को मान लेना चाहिए।
इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें कहा है कि यह हमारा आंतरिक मामला है। उल्लेखनीय है कि रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था।
ये भी देखें : Kisan Andolan : देशभर में किसानों का 6 फरवरी को चक्का चाम
ये भी देखें : Kisan Andolan : सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की घेरेबंदी, सड़क पर बिछाई कीलें
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
रिहाना व अन्य सेलेब्रिटीज द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में किए जा रहे ट्वीट के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बिना जानकारी के कुछ भी कहना गलत है। ये कानून भारत की संसद से पारित हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में इस आंदोलन पर कुछ ग्रुप अपना मुद्दा आगे लाकर इन्हें भटकाने की प्रयास कर रहे हैं।
#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/TfdgXfrmNt pic.twitter.com/gRmIaL5Guw
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 3, 2021
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021
सरकार ने कहा है कि सनसनी के लालच में सोशल मीडिया पर चल रहे हैशटैग्स और कामेंट्स सही नहीं है। आंदोलन का समर्थन करने वाले लोगों को पूरी जानकारी और जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।
बॉलीवुड के कलाकारों ने भी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि भारत और भारत की पॉलिसीज के खिलाफ किसी झूठे प्रोपेगैंडा में मत आइए। कंगना राणावत ने भी इस पर रिहाना को कड़ा जवाब दिया है। अक्षय कुमार ने भी कहा कि किसान हमारे देश का मुख्य हिस्सा है। उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश की जा रही है। हम इस सौहार्दपूर्ण प्रस्ताव का समर्थन करें न कि उनकी ओर ध्यान दें जो मतभेद करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
Don’t fall for any false propaganda against India or Indian policies. Its important to stand united at this hour w/o any infighting 🙏🏼#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 3, 2021