Budget 2021 आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में देश का पहला बजट पेश करेंगी। यह बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा। बजट में क्या होगा, इसके लिए कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
इस वर्ष कृषि को छोड़कर बाकी लगभग सभी सेक्टर्स कोरोना की चपेट में आ गए। लाखों लोगों की नौकरियां छूट गई। कई छोटे उद्योग बंद होने की कगार पर आ गए। ऐसे में माना जा रहा है कि वित्त मंत्री देशवासियों और उद्योगों को राहत देने वाला हो सकता है।
इन बातों पर रहेगा जोर
किसानों को फंड मैनेजमेंट
नए कृषि बिलों से नाराज चल रहे किसानों को लुभाने के लिए सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। बजट में सरकार का फोकस कृषि और किसानों पर होगा। पहले से ही सरकार एग्रीकल्चर और खेती-बाड़ी से जुड़ी कई चीजों पर छूट दे रही है। बीज, खाद आदि पर किसानों को सीधे सब्सिडी दी जा रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार किसानों के लिए फंड मैनेजमेंट को लेकर भी बड़ी घोषणा हो सकती है।
इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप पर होगा जोर
नई नौकरियों को लेकर बजट में संभावनाएं कम ही दिखाई देती हैं परन्तु जिस तरह से पीएम मोदी तथा मोदी सरकार दोनों युवाओं में उद्यमिता बढ़ाने को लेकर बात करते रहे हैं, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि बजट टमें एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन को लेकर कोई बहुत बड़ी घोषणा हो सकती है। सरकार नए उद्यमियों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए किसी खास फंड या स्कीम का भी ऐलान कर सकती है।