29 अप्रैल को होने वाली छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी निरीक्षक परीक्षा स्थगित

कोरोना की ताज़ा लहर से बिगड़े माहौल को देखते हुए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानि (CG-VYAPAM) ने 29 अप्रैल को होने वाली छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी निरीक्षक और उप-निरीक्षक परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दी गयी है।

छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी निरीक्षक परीक्षा स्थगित

 

कोरोना की ताज़ा लहर से बिगड़े माहौल को देखते हुए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानि (CGVYAPAM) ने 29 अप्रैल को होने वाली छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी निरीक्षक और उप-निरीक्षक परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दी गयी है।

परीक्षा स्थगित होने की प्रेस विज्ञप्ति

बता दें कि 19 अप्रैल को इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी किया जाना था। अब CGVYAPAM ने कहा कि परीक्षा की नयी तिथियों की जानकारी इसके आयोजन के दिन से 2-3 सप्ताह पहले दी जाएगी। बाक़ी सारी प्रक्रिया पहले की तरह ही लागू होगी। इस परीक्षा के ज़रिये कुल 168 पदों पर भर्ती होनी है।

इस भर्ती परीक्षा के लिए राज्य के आठ ज़िलों – अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और दंतेवाड़ा में परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। 150 अंकों की इस परीक्षा में प्रतिभागियों की हिन्दी और अँग्रेज़ी व्याकरण की समझ को परखने के अलावा गणित, बौद्धिक तार्किकता, सामान्य ज्ञान और कम्प्यूटर के कामकाज से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएँगे।

ये भी पढ़ें – NEET PG 2021 : एग्जाम स्थगित, नई तारीखों की घोषणा जल्दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top