गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के दामों में 55 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि HPCL, BPCL तथा IOC ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में अक्टूबर और नवंबर माह में भी कोई बदलाव नहीं किया था।
जुलाई में बढ़े थे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में जुलाई 2020 में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी तथा जून माह में भी 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर की रेट्स में 11.50 रुपए बढ़ाए गए थे।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
ये भी पढ़ें: