कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 70 लाख किसानों को ‘किसान सम्मान निधि’ में शामिल नहीं किए जाने पर राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पश्चिम बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद ने कहा कि यह जानकर दुख होता है कि केंद्र और राज्य सरकारों के अहंकारी रवैये के कारण पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान कार्यक्रम से बाहर हैं।
कांग्रेस ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल धन जारी किए जाने की मांग भी की।
ये भी देखें : PM किसान सम्मान निधि योजना : लाभ उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
ये भी देखें : किसानों को फसल नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा, अब ड्रोन से होगा सर्वे
प्रसाद ने यह बात पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कही। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के लाभ से पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों को कथित तौर पर वंचित रखने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह राजनीतिक कारणों से वह ऐसा कर रही हैं।
प्रसाद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है? मैं मांग करता हूं कि केंद्र और राज्य सरकार को किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए। उन्होंने पश्चिम बंगाल के किसानों को यह राशि तुरंत हस्तांतरित करने की भी मांग की।