केन्द्र सरकार ने रासायनिक खाद के कच्चे माल की अन्तर्राष्ट्रीय कीमतों में आये उछाल के बावजूद किसानों को पुराने दाम पर ही DAP (डाई अमोनियम फॉस्फेट) मुहैया करवाने का फैसला किया है। इस तरह, 50 किलो की DAP की बोरी अब 2,400 रुपये की जगह अब 8 अप्रैल से पहले वाली अपनी पुरानी कीमत यानी 1,200 रुपये में ही मिलेगी।
बता दें कि DAP का उत्पादन करने वाली सहकारी क्षेत्र की कम्पनी इफको (IFFCO) ने खाद की अन्तर्राष्ट्रीय कीमतों में आये ज़बरदस्त उछाल का वास्ता देते हुए 8 अप्रैल को 1,200 रुपये में बिकने वाली 50 किलो DAP की बोरी का दाम 1,900 रुपये करने का एलान किया था। लेकिन बीते एक महीने में अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में फॉस्फोरस और अमोनिया का दाम और उछल गया। इससे खाद कम्पनियों के सामने DAP की कीमत को बढ़ाकर 2,400 रुपये करने की दशा पैदा हो गयी।
राहुल गाँधी का ट्वीट
उपरोक्त पृष्ठभूमि को देखते हुए काँग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने 19 मई को ट्वीट के ज़रिये केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि…
केन्द्र सरकार ने क्या बढ़ाया? : GST व पेट्रोल डीज़ल खाद के दाम, मोदी मित्रों की आय, अन्नदाता पर महामारी में भी अत्याचार।
केन्द्र सरकार ने घटाया क्या? : कृषि सब्सिडी, किसान की आय और केन्द्र सरकार की गरिमा।
मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया?
– GST व पेट्रोल डीज़ल खाद के दाम
– मोदी मित्रों की आय
– अन्नदाता पर महामारी में भी अत्याचारघटाया क्या?
– कृषि सब्सिडी
– किसान की आय
– केंद्र सरकार की गरिमा। pic.twitter.com/V5pkt55xJP— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2021
प्रधानमंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक
राहुल गाँधी के ट्वीट के बाद देर शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में तय हुआ कि अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में खाद के दामों में आये बेतहाशा उछाल के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही DAP खाद मिलती रहेगी। इस राहत की वजह से DAP खाद की सब्सिडी पर खरीफ सीजन में केन्द्र सरकार 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी।
ये रकम रासायनिक खादों पर दी जानी वाली सालाना करीब 80,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी के अलावा होगी।
ये भी पढ़ें – किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी, खाते में जल्द आएँगे 2,000 रुपये
सब्सिडी में 140% का इज़ाफ़ा
इस तरह, DAP खाद पर दी जाने वाली सब्सिडी में एक ही झटके में 140% का इज़ाफ़ा कर दिया गया। प्रति बोरी सब्सिडी में इतनी भारी बढ़ोत्तरी पहले कभी नहीं हुई थी। पिछले साल DAP की वास्तविक कीमत 1,700 रुपये प्रति बोरी थी। इस पर केन्द्र सरकार 500 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी दे रही थी।
इसलिए खाद उत्पादक कम्पनियाँ किसानों को 1,200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से DAP खाद बेच रही थीं। अब इसकी वास्तविक कीमत 2,400 रुपये है। जबकि सब्सिडी की राशि 500 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये हो गयी है।