कृषि उपकरण तथा इंजीनियरिंग उत्पाद बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Ltd) ने कहा है कि वह आने वाले समय में अपने कुल ट्रैक्टर उत्पादन क्षमता को सालाना 1.8 लाख यूनिट तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कंपनी की क्षमता 1.2 लाख यूनिट उत्पादन करने की है, जिसे बढ़ाने के लिए सौ करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
बाजार में रहेगी तेजी, ट्रैक्टर मार्केट में बढ़ेगी मांग
एस्कॉर्ट्स ग्रुप के सीएफओ भरत मदान ने बताया कि वर्तमान में कंपनी प्रति माह लगभग दस हजार ट्रैक्टर बना रही है लेकिन बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए हम इसे डेढ़ गुणा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश कोविड के नकारात्मक प्रभाव से उबर रहा है, इसके सात ही मौजूदा त्यौहारी और बुवाई का मौसम भी खत्म होने पर है जिसके कारण किसानों में ट्रैक्टर तथा अन्य कृषि उपकरणों की मांग बढ़ रही है।
ये भी पढ़े: 5 लाख रुपए से भी कम कीमत वाले ये ट्रैक्टर्स किसानों को देते हैं अधिक मुनाफा
ये भी पढ़े: किसानों की आय डबल कर सकते हैं ये 6 ट्रैक्टर्स, जानिए इनके फीचर्स और कीमत
उन्होंने कहा कि कोविड के उबरने के बाद अगले कुछ समय में बाजार में तेजी रहेगी और बिजनेस सेक्टर में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी। ऐसे में हम बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
अगले छह से नौ महीनों में कंपनी करेगी 100 रुपए का निवेश
उन्होंने कहा कि कंपनी अगले दो महीनों में कंपनी स्तर तथा चैनल स्तर दोनों पर इन्वेंट्री बनाने का प्रयास करेगी तथा जनवरी से मार्च माह तक के बीच कंपनी अच्छे व्यापार की उम्मीद कर रही है।
उन्होंने कहा कि अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कंपनी अगले छह से नौ महीनों में 100 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बना रही है। इस निवेश से कंपनी स्तर तथा आपूर्ति श्रृंखला दोनों की कैपेसिटी बढ़ाने पर काम किया जाएगा।