किसान नेता बूटा सिंह ने कहा कि हमने सरकार को 10 सितंबर तक का समय दिया है। यदि प्रधानमंत्री मोदी हमारी बात नहीं सुनते हैं तथा कानूनों को वापिस नहीं लेते हैं तो हम रेलवे ट्रेक जाम करेंगे। आज की मीटिंग में तय किया गया है कि सभी ट्रेक्स को जाम किया जाएगा। अगली मीटिंग के लिए डेट भी जल्दी ही घोषित की जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि जब कृषि राज्य के क्षेत्राधिकार का विषय है तो इस पर केन्द्र सरकार को कानून बनाने का कोई अधिकार ही नहीं है।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
ये भी पढ़ें: