कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है। इस ट्रैक्टर रैली के संदर्भ में बात करने के लिए दिल्ली पुलिस ने मीटिंग तय की है। किसानों से बात करने के लिए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एस.एस. यादव सिंघु बॉर्डर के पास एक रिजोर्ट में पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की गई थी जहां सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर कुछ भी निर्णय देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में किसे आने देना है और किसे नहीं, यह दिल्ली पुलिस का अधिकार क्षेत्र है, वही तय करेगी।
कृषि बिलों पर जारी गतिरोध को लेकर किसानों और सरकार में अब तक दस मीटिंग्स हो चुकी हैं। 20 जनवरी को हुई मीटिंग में सरकार की ओर से किसानों को प्रस्ताव दिया गया कि यदि किसान चाहे तो सरकार इन कानूनों को लागू करने पर एक साल के लिए रोक लगा सकती है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी भी आज किसान संगठनों के साथ अपनी पहली बैठक करेगी। कमेटी को सुझाव देने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया गया है जहां 15 मार्च तक किसान अपने सुझाव दे सकेंगे। कमेटी ने कहा है कि जो किसान उनसे मिलने नहीं आएंगे, कमेटी मेम्बर्स खुद उनसे मिलने जाएंगे।