Kisan Andolan Chakka Jaam आज किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम को देखते हुए केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आज सुबह से लाल किले तथा आसपास के क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। पूरी दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और आसपास कड़ी पाबंदियां लगा दी गई है।
ये भी देखें : किसानों को मिलेगा 16.5 लाख करोड़ का लोन, फसलों पर लागत का डेढ़ गुना एमएसपी भी
ये भी देखें : 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स होंगे हाइटेक, कोराना वैक्सीनेशन हो जायेगा आसान
उल्लेखनीय है कि कृषि बिलों क वापिस लिए जाने की मांग को लेकर किसानों ने आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा की है। इन तीन घंटों के दौरान सड़कों गाड़ियां नहीं चलने दी जाएंगी। हालांकि किसान नेताओं ने दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड को चक्का जाम से मुक्त रखने की बात कही है।