देश की गरीब जनता को बैंक खाते से जोडने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना मोदी सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक मानी जा सकती है। इसके अन्तर्गत जनता शून्य बैलेंस पर बैंक में जन धन खाता खुलवा सकती है, साथ ही इसमें खाताधारक का बीमा भी किया जाता है।
इस खाते में सरकार अपनी योजनाओं का पैसा सीधा खाताधारक के खाते में भेज सकती है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि खाते में पैसा न होने की स्थिति में 5000 रुपए तक की निकासी की सुविधा दी जाती है। इससे गरीब परिवार अपनी आपात जरूरत को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है।
Follow Kisan of India on Youtube
ये भी पढ़े: सरकार लाई है किसानों के लिए खुशखबरी, नए नियमों से होंगे फायदे ही फायदे
ये भी पढ़े: किसानों-बागवानों को लोन चुकाने के लिए मिला 2021 तक का समय
5000 का लाभ कैसे उठाएं
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका पीएम जन धन खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। इसके लिए खाताधारक को बैंक से आधार से लिंक करने वाले फॉर्म को सही से भरकर जमा करवाना होता है।
ओवरड्राफ्ट का अर्थ
साधारण भाषा में इसका अर्थ यह है कि आपके खाते में मौजूद राशि से अधिक रुपए निकालना। वैसे यह सुविधा करेंट खाते के चुनिंदा ग्राहकों को ही दी जाती है। उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आपके बैंक खाते में 5000 रुपए हैं और आपको अचानक 10 हजार रुपए की आवश्यकता है, तो आप जन धन खाते से 10 हजार रुपए निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए बैंक के कुछ नियम हैं, जिनका आपको पालन करना होगा।
ये भी पढ़े: स्वामित्व योजना का उठाएं लाभ, कैसे करें आवेदन
ये भी पढ़े: रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान,
लाभ उठाने के नियम
इस सुविधा के लिए बैंको को अपने ग्राहक पर भरोसा होना चाहिए। अगर आप तय अवधि तक जन धन खाते में न्यूनतम बैलेंस रखते हैं, साथ ही खाते के जारी हुए रुपे डेबिट कार्ड का नियमित इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ओवरड्रा ट की सुविधा मिल सकती है। इस योजना का पूरा लाभ उठाने के लिए आपको नियमित रूप से अपने खाते का इस्तेमाल करना होता है।
यह बात जानने योग्य है कि जन धन खाता धारक को डेबिट कार्ड पर 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है। इसके अतिरिक्त 30 हजार रुपए का अन्य बीमा भी दिया जाता है। खाता धारक के साथ यदि कोई अनहोनी होती है तो नामित व्यक्ति 1.30 लाख रुपए का दावा कर सकता है।