राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार को अचानक ही हुई वर्षा और ओलावृष्टि (Hailstorm) ने किसानों के लिए चिंता पैदा कर दी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित पंजाब और हरियाणा के हिसार में रविवार शाम को लगभग 30 मिनट तक तेज रफ्तार से हुई ओलावृष्टि ने पूरे क्षेत्र में सफेद चादर बिछा दी।
इसके साथ ही काफी देर तक तेज बारिश भी होती रही। अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन और ओलावृष्टि के चलते पूरे क्षेत्र में ठंडक पैदा हो गई है।
ओलावृष्टि के बाद पूरे क्षेत्र में ओलों की सफेद परत बिछ गई और जगह-जगह पानी भर गया जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि देश के पश्चिमी भूभाग में लगभग 20 दिन पहले ही सर्दी का आगाज हो गया था परन्तु उसमें कभी सर्दी और कभी गर्मी का अहसास हो रहा था जो रविवार की बारिश के बाद पूरी तरह से ठंड में बदल गया।
हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह धौलपुर में भी ओलावृष्टि हुई थी जिसमें खेतों में तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था और किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया था। ऐसे में रविवार को हुई वर्षा ने एक बार फिर तीनों राज्यों के किसानों को मायूस कर दिया है। हाल ही में बोए गए गेहूं, सरसों तथा आलू की फसलों को भारी नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है।
इसके साथ ही तेज हवा और बारिश से भी खेतों में उगे छोटे पौधें पूरी तरह से नष्ट हो गए। बारिश के कारण हरियाणा के सोनीपत जिले के रोहना गांव में आवासीय भवन गिर गए जिसके कारण कई पालतू पशुओं की मृत्यु हो गई।