IFFCO की बड़ी घोषणा: उर्वरक सहकारी प्रमुख इफ्को ने एनपी उर्वरक की अधिकतम खुदरा कीमत में 50 रुपये की कमी करते हुए 50 रुपये प्रति बोरी की दर से तत्काल प्रभाव से 50 रुपये प्रति बैग कम करने की घोषणा की। अब फर्टिलाइजर की बोरी पहले से निर्धारित रेट 975 रुपए से 50 रुपए कम अर्थात् 925 रुपए में मिलेगी। एनपी उर्वरक, जिसमें नाइट्रोजन तथा सुपरफॉस्फेट (nitrogen and superphosphate) दोनों ही शामिल है, पर यह कटौती लागू होगी।
इस संबंध में ट्वीट करते हुए इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सीईओ यू. एस. अवस्थी ने लिखा
हमें यह बताते हुए ख़ुशी है कि #इफको द्वारा पूरे भारत में #NP 20:20:0:13 उर्वरक की कीमत में तत्काल प्रभाव से प्रति बैग 50रू. की कमी की जा रही है। किसानों की सहायता के लिए मिट्टी के प्रमुख इनपुट पोषक तत्व #सल्फर में की गई इस कटौती से किसानों को फ़ायदा होगा।@DVSadanandGowda @nstomar pic.twitter.com/tqjJ4YV86j
— Dr. U S Awasthi (@drusawasthi) November 11, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार उर्वरकों में यह कटौती प्रधानमंत्री द्वारा 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए की गई है ताकि उनकी लागत न्यूनतम हो। अवस्थी ने कहा कि भविष्य में भी जब कभी संभव होगा, इफको किसानों के लिए अपनी कीमतें कम करना जारी रखेगा। आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले भी इफको ने NPK तथा DAP (डाइ अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरकों के दामों में भी कमी की थी।
ये भी पढ़े: रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़े: सोलर पंप योजना के तहत किसानों को 7 साल के लिए मिलेगा लोन, ऐसे उठाएं लाभ
इसी प्रकार किसानों के हित में सल्फर के दामों में भी प्रति टन एक हजार रुपए की कटौती की गई है। उल्लेखनीय है कि सल्फर भूमि को उर्वर बनाता है तथा पौधों की तेजी से ग्रोथ में सहायता करता है। कुछ महीने पहले, इसने एनपीके और डीएपी (डी-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरकों की कीमतों में कमी की थी।