कोरोना के बावजूद रामदेव के बिजनेस पार्टनर ने दुनिया को चौंकाया, इतनी बढ़ गई आचार्य बालकृष्ण की संपत्ति

इस साल मार्च में ही पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को फोब्र्स की सूची में स्थान मिला था।

ramdev bussiness partner
कोरोना महामारी आने के बाद पूरे विश्व में लॉकडाउन ने कई देशों की आर्थिक स्थिति को डांवाडोल कर दिया। इसके बावजूद एक साल में भारत में धनकुबेरों की संख्या बढ़ गई। सुपर रिच क्लब में 2019 के अंत में 80 अरबपति शामिल थे। इस साल इनकी संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई है।

पिछले साल की तुलना में इस साल इन अरबपतियों की कुल संपत्ति 33 प्रतिशत बढ़कर 483 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। देश के अनुमानित वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के पांचवें हिस्से के बराबर संपत्ति इन्हीं 90 लोगों के पास है। भारत के 10 सबसे अमीर प्रमोटरों ने इस वर्ष अपनी कुल संपत्ति में 76 बिलियन डॉलर जोड़े, जो कि कुल अरबपतियों की संपत्ति का 44 प्रतिशत है।

पिछले साल की तुलना में योग गुरु बाबा रामदेव और उनके द्वारा संचालित एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की संपत्ति में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली। उनकी संपत्ति 2019 के अंत से लगभग 100 करोड़ बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हो गई है। इस साल मार्च में ही आचार्य बालकृष्ण को फोब्र्स की सूची में स्थान मिला था।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाद दिग्गज एफएमसीजी कंपनी पंतजलि बाजार पर कितनी तेजी से पकड़ बनाती जा रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंतजलि में  करीब 98 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले आचार्य बालकृष्ण 2018 में भारत के 15वें सबसे धनी व्यक्ति बन गए थे।

अंबानी की संपत्ति में 47 फीसदी का इजाफा

रिलायंस इंडस्ट्री के मुकेश अंबानी 87.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। 2020 में उनकी कुल संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ, जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग 37 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने अपनी संपत्ति में हर सप्ताह करीब 410 मिलियन डॉलर जोड़े। वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर गौतम अडानी हैं।

निवेशकों ने उम्मीद नहीं छोड़ी

कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम के बावजूद टेक कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी, एचसीएल के शिव नादर और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने 2020 में अपनी संपत्ति करीब 55 प्रतिशत बढ़ा ली। इस दौरान निवेशक भी इन कंपनियों के प्रति आशावादी रुख अपनाए रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top