आज संसद में आम बजट 2021-22 पेश होने वाला है। बजट के ठीक पहले जहां एक और फाइनेंस एक्सपर्ट्स संभावनाएं जता रहे हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज के बजट में देशवासियों को रियायतें दे सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर पेट्रोलिम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। बजट के पहले ही पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं।
इंडियन ऑयल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 190 रुपए प्रति LPG सिलेंडर बढ़ गए हैं जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। बढ़ी हुई दरें आज एक फरवरी से लागू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि अन्तरराष्ट्रीय मार्केट में तेल के दामों में गिरावट का दौर चल रहा है परन्तु देश में पेट्रोल तथा डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी ग्राहकों के लिए एक बड़ा आर्थिक संकट का कारण बन सकती है।