Kisan Andolan : किसान आंदोलन से प्रभावित दिल्ली की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में सरकार ने इंटरनेट पर अस्थाई रोक दो दिनों के लिए बढ़ा दी है। प्रभावित क्षेत्रों में सिंघु व टिकरी (दिल्ली-हरियाणा) बॉर्डर, और गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) बॉर्डर शामिल हैं। हरियाणा में भी 7 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि टेम्पोरेरी सस्पेंशन ऑफ टेलीकॉम सर्विसेज (पब्लिक इमरजेंसी या पब्लिक सेफ्टी रूल्स 2017) के नियम संख्या-2 के उप नियम-1 के तहत प्रदत्त अधिकारों और सार्वजनिक सुरक्षा बरकरार रखने तथा किसी भी आपात स्थिति को टालने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी से सटे सिंघु, गाजीपुर, टिकरी व अन्य बॉर्डर क्षेत्रों में 31 जनवरी को 11 बजे रात से दो फरवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश देना जरूरी है।
ये भी देखें : Kisan Andolan : देशभर में किसानों का 6 फरवरी को चक्का चाम
ये भी देखें : Kisan Andolan : सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की घेरेबंदी, सड़क पर बिछाई कीलें
ये भी देखें : Budget 2021 : कृषि क्षेत्र में काम आने वाली मशीनें हुईं सस्ती, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा
इंटरनेट बंद करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन स्थलों पर कंटीले तारों से तारबंदी कर दी है। इसके अलावा वहां पर भारी मात्रा में पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है ताकि प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था तथा पुलिस अधिकारियों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे।
ये भी देखें : 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स होंगे हाइटेक, कोराना वैक्सीनेशन हो जायेगा आसान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब स्थानीय लोग भी प्रदर्शनकारी किसानों के विरोध में उतर रहे हैं। उनका कहना है कि किसान प्रदर्शन के नाम पर अराजक तत्वों के कारण उनके क्षेत्र की शांति भंग हो रही है और लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कई एफआईआर भी दर्ज की हैं।