केरल सरकार ने बड़ी पहल करते हुए उन किसानों के लिए मुआवजे की मंजूरी दे दी है जिनकी बतखों को बर्ड फ्लू के खतरे के कारण मार दिया गया है। केबिनेट ने मुआवजे की राशि भी तय कर दी है। सरकार ने दो महीने से कम उम्र के एक बतख के लिए 100 रुपये और 2 महीने से अधिक उम्र के बतखों के लिए 200 रुपये देने का फैसला किया है। साथ ही प्रत्येक नष्ट किए गए अंडे के लिए पांच रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बर्ड फ्लू का पता चलने के बाद, अलप्पुझा और कोट्टायम जिलों में 50,000 बतखों को मार दिया गया है।
ये भी देखें : ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलते हैं कृषकों को ढेरों फायदे
ये भी देखें : कमल ककड़ी खाने से बनेगी सेहत, कैंसर और डायबिटीज से भी मुक्ति मिलेगी
मुआवजे की राशि को बहुत कम बताते हुए किसानों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि राज्य सरकार द्वारा घोषित मुआवजा मामूली है और इससे हमें कोई मदद नहीं मिलेगी। हम चाहते हैं कि हमारे व्यवसाय के बुनियादी अस्तित्व के लिए सरकार द्वारा कम से कम दोगुनी राशि का भुगतान किया जाए। इस संबंध में किसानों ने पशुपालन मंत्री के. राजू से मिल कर उनसे अपील करने की बात भी कही है।
ये भी देखें : लंदन में लाखों की नौकरी छोड़कर गांव में खेती कर रहा ये कपल, यूट्यूब पर हुआ फेमस
ये भी देखें : तुलसी से कमाएं पैसा और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा
के. राजू बतख पालने वाले किसानों से बातचीत कर इस बीमारी को ज्यादा फैलने से रोकने के उपायों पर विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही के. राजू ने पशुपालन अधिकारियों और पशु चिकित्सकों के साथ कई बैठकें की हैं।