कृषि बिलों पर विरोध को लेकर किसान संगठनों ने आज देशव्यापी चक्का जाम करने का ऐलान किया है। किसान नेताओं ने बताया कि दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा। किसान नेताओं ने शांतिपूर्ण चक्का जाम की अपील करते हुए कहा है कि इस समयावधि में भी सभी आवश्यक सेवाएं यथावत रुप से चालू रहेंगे।
ये भी देखें : Kisan Andolan : देशभर में किसानों का 6 फरवरी को चक्का चाम
ये भी देखें : Kisan Andolan : सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की घेरेबंदी, सड़क पर बिछाई कीलें
वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे पर बोलते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि नए कानूनों का विरोध पूरे देश के बजाय केवल एक ही राज्य तक सीमित है। वहां पर युवाओं और लोगों को बरगलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि किसान संगठन अपने विरोध को दर्शाने के लिए हाल ही 26 जनवरी को भी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल चुके हैं जो बाद में हिंसक हो गई। रैली के दौरान हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की भी मृत्यु हो गई थी।