Kisan Andolan : कृषि बिलों को लेकर मची रार 26 जनवरी को हुए हुडदंग के बाद खत्म होती नजर आ रही थी। परन्तु अब एक बार फिर से किसान आंदोलन में नई जान आ गई है। किसानों ने देशभर में 6 फरवरी को चक्का जाम का निर्णय लिया है।
इस बीच हाईवे पर बसे गांवों के ग्रामिणों ने एक महापंचायत कर सरकार से हाईवे को प्रदर्शनकारियों से मुक्त कराने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शनकारियों तथा उन्हें हटाने की मांग करने वाले स्थानीय लोगों के बीच कई झड़पें भी होने की अपुष्ट खबरें आ चुकी हैं।
ये भी देखें : नौकरी छोड़ किसानों को सिखाए खेती के गुर, खुद भी कमा रहे लाखों
ये भी देखें : जानवर खा जाते हैं आपकी फसलें तो करेले की खेती कर कमाएं लाखों
खाप चौधरियों ने किया राकेश टिकैत का समर्थन
उत्तरप्रदेश के बागपत के बड़ौत में हुई किसानों की ऐतिहासिक महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत को खुला समर्थन दे दिया है। इसके बाद से गाजीपुर बॉर्डर की ओर किसानों ने इकट्ठा होना शुरु कर दिया है। किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर फोर्स बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी ओर टिकैत ने कहा है कि वे सरकार से बातचीत के लिए तैयार है।
ये भी देखें : Budget 2021 : साल 2021 किसानों की आय दोगुना करने का रखा गया लक्ष्य
ये भी देखें : बजट से किसानों को क्या होगा फायदा, बजट के अलावा भी कई योजनाएं हैं उनके लिए
दिल्ली पुलिस ने भी बताया है कि 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के मामले में 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 122 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।