किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मोदी जी को गाली देने वाले हमारे लोग नहीं हो सकते। अगर कोई भी प्रधानमंत्री के बारे में गाली-गलौच का इस्तेमाल करेगा तो उसके लिए मेरा मंच नहीं है, वह यह मंच छोड़कर चला जाए।
ये भी देखें : Kisan Andolan : देशभर में किसानों का 6 फरवरी को चक्का चाम
ये भी देखें : Kisan Andolan : सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की घेरेबंदी, सड़क पर बिछाई कीलें
कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार का विरोध कर रहे टिकैत का यह बयान चौंकाने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि अगर यहां पर भी कोई लोग हैं और अनाप-शनाप बात करते हैं, तो हमको बता दें उसको यहां से छोड़ना पड़ेगा। उसका व्यक्तिगत बयान होगा। माहौल को खराब न करें। अगर हमको गाली ठीक नहीं लगती, तो दूसरे के बारे में भी देने का हक नहीं है।
6 फरवरी को चक्का जाम पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि उस दिन पूरे देश में चक्का जाम होगा परन्तु दिल्ली में केवल 3 घंटे तक जाम करेगा। दिल्ली में सरकार ने खुद ही किलेबंदी कर दी है, इसलिए हमें ऐसा कुछ करने की जरूरत ही नहीं है।
अन्तरराष्ट्रीय सेलेब्रिटीज द्वारा किसान आंदोलन को दिए जा रहे समर्थन को लेकर टिकैत ने कहा कि मुझे क्या पता ये विदेशी कलाकार कौन है।
उल्लेखनीय है कि किसान संगठनों ने 6 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है। इस दिन पूरे देश में रास्ता रोक कर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने धारा 120-बी, 153-ए के तहत केस दर्ज किया है। जल्दी ही पुलिस इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देगी।