Kisan Andolan: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश पर ट्वीटर ने दिल्ली में किसान परेड़ को लेकर कथित रूप से भ्रामक ट्वीट करने वाले 250 से अधिक ट्वीटर अकाउंट्स पर रोक लगा दी थी। इनमें विभिन्न किसान नेताओं सहित, सुशांत सिंह, हंसराज मीणा एवं प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर के ट्वीटर अकाउंट भी शामिल हैं। कुछ समय बाद इन सभी के ट्वीटर अकाउंट एक बार फिर से बहाल कर दिए गए।
ये भी देखें : Kisan Andolan : देशभर में किसानों का 6 फरवरी को चक्का चाम
ये भी देखें : 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स होंगे हाइटेक, कोराना वैक्सीनेशन हो जायेगा आसान
ट्वीटर अकाउंट्स बैन किए जाने को लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एक आपत्तिजनक हैशटैग को लेकर प्रसार भारती के सीईओ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट से शिकायत की थी। इसके चलते उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी बंद कर दिया गया। लेखी ने कहा कि इससे इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बनावटीपन का पता चलता है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने भी जताया विरोध, 6 फरवरी को किया चक्का चाम का ऐलान
किसानों के विरोध प्रदर्शन की कमान संभाल रहा संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान नेताओं व मोर्चा के ट्वीटर अकाउंट बंद करने को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपना कड़ा विरोध जताया है। इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है। इस दिन सभी नेशनल और स्टेट हाईवे को बंद करवाया जाएगा।