किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card): भारतीय कृषकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने तथा उन्हें अल्पकालिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरु किए किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है।
Kisan Credit Card Loan ब्याज दर में यह है नया बदलाव
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत ऋण लेने वाले किसान को प्रति वर्ष एक वर्ष के लिए या पहले से निश्चित किसी एक तारीख तक (जो भी पहले हो) पर 7 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर साधारण ब्याज का भुगतान करना होगा।
उल्लेखनीय है कि इस स्कीम में किसानों को यह सुविधा दी जाती है कि वे न्यूनतम ब्याज लेकर अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूर्ण कर सके। हालांकि जिन फसलों के लिए लोन दिया गया है, उनकी कटाई तथा बेचान की स्थिति को देखते हुए लोन के पुनर्भुगतान की अवधि निर्धारित की जा सकती है।
ये भी पढ़े: अब 15 दिन में मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, नहीं मिले तो इस नम्बर पर करें शिकायत
ये भी पढ़े: कम ब्याज पर लोन लेकर ज्यादा कीमत पर फसल बेच सकेंगे किसान, जानिए कैसे
कौन ले सकता है किसान क्रेडिट कार्ड लोन
कोई भी किसान अथवा खेती करने वाले, किरायेदार किसान अथवा संयुक्त किसान समूह इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए अधिकृत है। परन्तु लोन लेने के लिए उनके पास पहचान प्रमाण पत्र तथा एड्रेस प्रुफ के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि सरकारी कागजात होने चाहिए। तभी वह लोन के लिए आवेदन भर सकेंगे।
कैसे करें आवेदन
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card Scheme) के तहत लोन लेने के लिए आवेदन बैंक या कृषि विभाग की नजदीकी शाखाओं में संपर्क कर सकते हैं। गांव में स्थानीय अधिकारियों से भी इस संबंध में संपर्क किया जा सकता है। उन्हें लोन के लिए अपना पहचान पत्र तथा पते के प्रमाण पत्र के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
यदि किसान चाहें तो घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2,000 से अधिक बैंक शाखाओं को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का काम सौंपा गया है।