आज आंदोलन का 61वां दिन, 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली की तैयारी जारी

Kisan tractor rally कृषि बिलों पर विरोध को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को पूरे दो महीने हो चुके हैं। […]

kisan leader on kisan pared

Kisan tractor rally कृषि बिलों पर विरोध को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को पूरे दो महीने हो चुके हैं। सरकार और किसानों के बीच अब तक 11 दौर की मीटिंग्स हो चुकी हैं परन्तु कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। ऐसे में किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है।

आज किसान आंदोलन के 61वें दिन प्रदर्शनस्थल पर जुटे किसान नेता ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में जुटे हुए हैं। पंजाब के मालवा क्षेत्र के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन एकता के अध्यक्ष योगिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत देश के अन्य प्रांतों से भी किसान रैली में शामिल होने के लिए ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग एक लाख से अधिक ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे। पंजाब के ही किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी परमिंदर सिंह पाल माजरा ने बताया कि किसान गणतंत्र परेड में लाखों किसान शामिल होंगे। परेड़ के लिए वॉलेंटियर भी लगाए गए हैं। यह रैली NCR के 100 किलोमीटर के दायरे में निकाली जाएगी।

पहले ऐसी अटकलें चल रही थी कि ट्रैक्टर परेड को पुलिस की अनुमति नहीं मिलेगी। पुलिस इसके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में भी गई थी परन्तु कोर्ट ने स्टे देने से इंकार कर दिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने रैली निकालने की सशर्त अनुमति दे दी थी। अनुमति मिलने के बाद किसान यूनियनों ने शांतिपूर्ण ढंग से किसान गणतंत्र परेड निकालने की बात कही थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top