किसानों का अनशन (Farmers Protest) Live Update: कृषि विधेयकों के विरोध में आज किया जा रहा अनशन शाम सात बजे समाप्त हो गया है हालांकि उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
16.35 PM : कृषि मंत्री एन.एस. तोमर ने कहा कि हम वार्ता के लिए तैयार हैं। यदि किसान यूनियनों का प्रस्ताव आता है, तो हम निश्चित रूप से यह करेगी। वे हमारे प्रस्ताव पर अपनी राय देंगे, हम निश्चित रूप से आगे की बातचीत करेंगे।
15.55 PM : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने पहुंचे अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के सदस्य। तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और बिहार से आए किसानों ने फार्म बिल का समर्थन किया और सरकार का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए ऐसा किया है और वे इसका स्वागत और समर्थन करते हैं।
15.15 PM : कृषि राज्य मंत्री ने किसानों को दो टूक कहा, कानून रद्द नहीं होगा, कुछ जोड़ना हो तो बताएं। राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्रों में सुधारों पर फोकस किया गया है। देश के किसानों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए ही ये कानून बनाए गए हैं।
14.35 PM : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नये कृषि कानूनों के मसले पर तोमर सरकार और किसानों के बीच सहमति बनने और किसान आंदोलन जल्द समाप्त होने के प्रति आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि असली किसान नेता ही आगे आकर समाधान का रास्ता निकालेंगे।
13.40 PM : भाजपा ने नए कृषि कानूनों पर अब किसानों को समझाने की योजना तैयार की है। केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया ने बताया कि 14 दिसंबर, सोमवार से शुरू होकर यह सम्मेलन 18 दिसंबर तक चलेगा।
13.10 PM : भारतीय कबड्डी टीम के कोच ने भिवानी में ऐलान करते हुए कहा है कि सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो वो किसानों के हक़ में अपने अर्जुन अवार्ड लौटा देंगे।
12.12 PM : कृषि विधेयकों पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर अमित शाह मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे।
11.50 AM : गाजीपुर सीमा को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद से आने वाले ट्रैफिक को किसानों के आंदोलन के कारण डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्ता अपनाने की सलाह दी है।
11.50 AM : भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चौधनी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने 8 दिसंबर की मीटिंग में हमें बताया था कि सरकार सभी 23 फसलों को MSP के तहत नहीं खरीद सकती है क्योंकि इसपर 17 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
11.40 AM : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया, ये आज की रणनीति है, इसके बाद भी सरकार बात नहीं सुनती तो कल की रणनीति फिर तय करेंगे। जितने नेता भूख हड़ताल पर बैठे हैं वो शाम 5 बजे के बाद प्रेस वार्ता करेंगे।
11.00 AM : पंजाब और हरियाणा में जिला मुख्यालयों के किसानों ने नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपनी दिन भर की भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों ‘काले कानूनों’ को नहीं हटाती है तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
10.00 AM : दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों के इस प्रदर्शन को अब तीन हफ्ते होने जा रहे हैं। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार को किसान सुबह 8 बजे से भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं। ये अनशन शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
सोमवार को किसानों द्वारा किए जा रहे उपवास को आम आदमी पार्टी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समर्थन दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि वह सोमवार को किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को देशद्रोही बताकर उनके आंदोलन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी सोमवार को एक दिन का उपवास रखने की अपील की है।
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने भी कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में 14 दिसंबर को पूरे देश में ‘आप’ कार्यकर्त सामूहिक उपवास रखेंगे। राय ने बताया कि आप विधायक, पार्षद और पदाधिकारी सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पार्टी मुख्यालय पर किसान आंदोलन के समर्थन में सामूहिक उपवास रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए रविवार को पंजाब के डीआईजी (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस अफसर बाद में हैं पहले वह एक किसान हैं।