Live Update :
5.35 PM : मीटिंग के दौरान सरकार ने किसान नेताओं की मांगों पर विचार करने के लिए एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा है।
4.25 PM : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने विज्ञान भवन में किसान नेताओं के साथ भोजन किया। भोजन के बाद वार्ता पुन: शुरू हो गई।
4.10 PM : मीटिंग के दौरान किसान नेताओं ने विरोध के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों के लिए न्याय और मुआवजे की मांग की।
3.40 PM : अभी किसान नेताओं तथा सरकार के मंत्रियों के बीच मीटिंग जारी है। किसान नेताओं ने मीटिंग में अपनी मांगों को दुहराया है।
2.20 PM : सरकार और किसानों के बीच मीटिंग शुरु हो चुकी है।
1.40 PM : सरकार के साथ बातचीत करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अन्य नेताओं के साथ रवाना हुए।
किसानों तथा सरकार के बीच प्रस्तावित आज की मीटिंग में तीन केन्द्रीय मंत्री तथा 40 किसान नेता होंगे। मीटिंग के लिए आज विज्ञान भवन में दोपहर दो बजे का समय नियत किया गया था। आज होने वाली छठे दौर की बातचीत में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही कृषि सचिव संजय अग्रवाल और कृषि मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बातचीत के लिए रवाना होने से पूर्व किसान नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार को इतने दिनों में ज्ञान प्राप्त हो गया होगा। हमने दिल्ली को चारों ओर से घेर रखा है। सरकार या तो कानून रद्द करने की हमारी मांगे मान लें या फिर दिल्ली की सप्लाई हवाई जहाज से ही करेगी।