Live Update:
4.05 PM : ट्रैक्टर मार्च को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करने के लिए कई षड़यंत्र कर रही है। एक तरफ सरकार किसान संगठनों से बात कर रही है और दूसरी तरफ केन्द्र सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि देश भर के किसान नए कृषि कानूनों के पक्ष में हैं।
3.35 PM : किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली बॉर्डर की ओर कूच कर चुकी हैं।
3.10 PM : किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम सरकार को चेतावनी देने के लिए यह रैली निकाल रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम मई, 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं।
1.20 PM : किसानों ने कहा कि अगर 8 जनवरी की मीटिंग में सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 9 जनवरी को कृषि कानून की कॉपी जलाएंगे। साथ ही 9 जनवरी से ही घर-घर जाकर लोगों से करेंगे संपर्क।
12.35 PM : सिंघु बॉर्डर से किसानों का जत्था पलवल की ओर निकला, सैकड़ों ट्रैक्टर्स के साथ हजारों किसान रैली में मौजूद हैं। ट्रैक्टर रैली के कारण लगी 15 किलोमीटर लंबी लाइन।
11.10 AM : KMP एक्सप्रेस-वे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरु, दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान अपने ट्रैक्टर को लेकर रैली में पहुंचे।
केन्द्र सरकार के साथ सातवें दौर की बातचीत विफल होने के बाद आज किसान कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के किसान नेता हरिंदर सिंह लाखोवाल ने बताया कि आज किसान लगभग 8 हजार से 10 हजार ट्रैक्टर्स के साथ रैली निकालेंगे। रैली के लिए लगभग एक हजार ट्रैक्टर हरियाणा और एक हजार पंजाब से आए है। इनके अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश तथा देश के अन्य राज्यों से भी किसान अपने ट्रैक्टर लेकर रैली में भाग लेने आए हुए हैं।
ये भी देखें : MP सरकार देगी सोलर पॉवर प्लांट पर 40000 तक की सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन
ये भी देखें : राजस्थान में गेहूं के प्रमाणित बीज पर किसानों को 50 फीसदी छूट, उठाएं लाभ
हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज का ट्रैक्टर मार्च किसानों द्वारा प्रस्तावित 26 जनवरी की परेड़ की रिहर्सल है। तयशुदा प्लान के अनुसार आज चार जत्थे एक साथ रैली में रवाना होंगे। पहला जत्था सिंघु बॉर्डर से टिकरी बॉर्डर की तरफ निकलेगा जिसका केएमपी पर एंट्री प्वाइंट कुंडली में होगा। दूसरा जत्था टिकरी बॉर्डर से कुंडली की तरफ निकलेगा जिसका केएमपी पर एंट्री प्वाइंट सांपला में होगा।
ये भी देखें : IFFCO की बड़ी घोषणा, NP फर्टिलाइजर की कीमतों में 50 रुपए की कटौती
ये भी देखें : डायबिटीज, बीपी और कोलेस्ट्रॉल में राहत देता है सेब का सिरका, ऐसे करें प्रयोग
यह दोनों जत्थे सांपला और कुंडली के मिड-प्वाइंट को छूकर वापिस अपने आरंभिक स्थान पर लौट जाएंगे। तीसरा जत्था गाजीपुर से पलवल की तरफ बढ़ेगा केएमपी पर इसका एंट्री प्वाइंट डासना में होगा। वहीं, चौथा जत्था रेवासन से पलवल की तरफ बढ़ेगा और केएमपी पर इसका एंट्री प्वाइंट रेवासन होगा। यह दोनों जत्थे पलवल से वापस अपने प्रस्थान बिंदु पर लौट जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि यह मार्च पहले बुधवार छह जनवरी को निकाला जाना प्रस्तावित था परन्तु बाद में इसे एक दिन आगे बढ़ाकर आज कर दिया गया।