महा पशुधन संजीवनी योजना (Maha Pashudhan Sanjivani Yojana): महाराष्ट्र के किसानों के लिए एक खुशखबरी है। नए साल से राज्य के किसानों को सिर्फ एक कॉल पर अपने पशुओं के इलाज की निशुल्क सुविधा घर बैठे मिलेगी। इसके लिए हाल ही में राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक की सहायक कंपनी भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (BFIL) से समझौता किया है।
बीएफआईएल कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (कार्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी) के रूप में किसानों को यह सुविधा मुहैया कराएगी।
इंडसइंड बैंक ने एक बयान में कहा कि इस योजना का नाम महा पशुधन संजीवनी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत लागू की जाने वाली संयुक्त पहल के अंतर्गत पशुओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताने और उनके इलाज के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1962 जनवरी से चालू हो जाएगा।
ये भी पढ़े: ऐसे करें पशुपालन तो होंगे वारे-न्यारे, दुगुनी हो जाएगी आमदनी भी
ये भी पढ़े: किसानों को सरकार देगी 80 हजार रुपए, खरीद सकेंगे सोलर पम्प
ये भी पढ़े: पशु किसान क्रेडिट कार्ड में मिलेगा पशुपालकों को 1.60 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई
पशुधन संजीवनी योजना के पहले चरण में महाराष्ट्र के 31 जिलों के 81 तालुकों में पशु इलाज की सुविधा मिलेगी। इन इलाकों में पशुओं की कुल संख्या 1.96 करोड़ है। राज्य सरकार की क्षेत्र पशु चिकित्सा सेवाओं को (Bharat Financial Inclusion Limited – BFIL) द्वारा विकसित एक एकीकृत टेलीमेडिसिन और सेवा प्रबंधन मंच के माध्यम से दिया जाएगा। पशुपालक किसानों को पशु चिकित्सा सेवाओं में पशुओं का इलाज, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, उनकी देखभाल और पशुपालन संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी।
मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश में पहले से चल रही योजना
महा पशुधन संजीवनी योजना मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में पहले से चल रही है। मध्यप्रदेश से प्रभावित होकर यूपी की आदित्यनाथ सरकार ने इसे अपने यहां तुरंत लागू कर दिया था।
ये भी पढ़े: इन 4 पशुओं को पाल कर बिना मेहनत कमा सकते हैं हजारों हर महीने
ये भी पढ़े: ऊंचे दामों पर नहीं बिका धान तो फ्री में लुटवा दी पूरी फसल
इस योजना के तहत यहां हर ब्लॉक में एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है। इस वैन में पैरामेडिकल स्टॉफ और दवाएं हर वक्त मौजूद रहती है। पशुपालक फोन कर पशु की बीमारी के लक्षण बताता है। बीमारी के लक्षण के आधार पर ये तय किया जाता है कि इलाज के लिए कितनी देर में पहुंचना है। डॉक्टर एसएमएस के जरिए पशुपालक तक ये सारी सूचना भेज देते हैं।
पशुओं को स्वस्थ रखने की कवायद
पशुधन संजीवनी योजना के तहत पशुपालक को घर पर गाय, भैंस, बकरी जैसे सभी जानवरों के इलाज की सुविधा मिलती है। पशुओं को संक्रामक बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है। कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा भी घर बैठे मिलती है। पशुपालकों को पशुओं के उचित आहार और बेहतर स्वास्थ्य के बारे में भी बताया जाता है।