कृषि विधेयकों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों तथा सरकार के बीच पांचवे चरण की मीटिंग आज हुई। मीटिंग के बाद किसान नेताओं ने बताया कि केन्द्र सरकार 9 दिसंबर को उन्हें एक प्रस्ताव भेजेगी। इस प्रस्ताव पर किसान संगठन चर्चा करेंगे और उसी दिन फिर से सरकार के साथ मीटिंग होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसान संगठनों ने बैठक में सरकार से कहा कि कॉर्पोरेट फॉर्मिंग किसानों के लिए अहितकर है। नए कानूनों से सरकार को फायदा होगा परन्तु किसानों को इससे हानि होगी। इन्हीं कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली में धरना दे रहे हैं।
कृषि मंत्री तोमर ने की किसानों से अपील
प्रदर्शनकारी किसानों से कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपील की है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों में से बच्चे तथा वरिष्ठ नागरिक अपने घर लौट जाएं। रिपोर्ट्स के अनुसार किसानों के रुख को देखते हुए केन्द्र सरकार तीनों कृषि विधेयकों में संशोधन कर सकती है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सुबह प्रधानमंत्री आवास पर भी हुई थी उच्चस्तरीय मीटिंग
उल्लेखनीय है कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए आज सुबह प्रधानमंत्री आवास पर भी एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बैठक मे मौजूद हैं। पिछली मीटिंग में सरकार ने किसानों से इन विधेयकों को लेकर उनकी आपत्तियां तथा सुझाव मांगे थे।