किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान निधि योजना लाई। इस योजना को पीएम किसान योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से हर साल किसानों को 6000 रुपए खाते में डाले जाते हैं। ये राशि किसानों के खातों में 3 बार में डाली जाती है। 2000 रुपए 3 बार में खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। इस योजना का बड़ी संख्या में किसान लाभ भी ले रहे हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि इस योजना के तहत राशि को और भी ज्यादा बढ़ाया जा रहा है।
ये भी देखें : मांग कम होने से कॉफी का मूल्य गिरा, बागान आए मुसीबत में
ये भी देखें : नौकरी छोड़ किसानों को सिखाए खेती के गुर, खुद भी कमा रहे लाखों
ये भी देखें : जानवर खा जाते हैं आपकी फसलें तो करेले की खेती कर कमाएं लाखों
कैसे और कब बढ़ेगी योजना की राशि
आपको बता दें कि 1 फरवरी को बजट 2021 पेश किया जाना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2021 पेश करेंगी। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि केंद्र ने रैंचरों की सहायता करने और कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन की वजह से इस तरह का फैसला लिया जा सकता है। मामले को शांत करने के लिए पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाने पर सरकार विचार कर सकती है। ऐसा अगर मोदी सरकार करती है तो ये किसानों के लिए एक तोहफा होगा।
ये भी देखें : हाइब्रिड धान से महिला किसानों ने पाई समृद्धि, आप भी जानिए डिटेल्स
ये भी देखें : कम लागत में शुरू करें झाडू उद्योग, घर आएगी लक्ष्मी
ये भी देखें : डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण घरेलू नुस्खा है बाजरे का सेवन
कब शुरु हुई थी योजना
किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए, किसानों को सहायता देने के लिए, किसानों को विकसित और मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान निधि योजना लाई जो कि सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना की शुरुआत 2028 में की गई। इसके तहत किसानों को 6000 की राशि दी जाती है। किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण करना होता है। हालांकि सबसे सरल तरीका ऑनलाइन है।
किसान पीएम किसान की आधिकारिक साइट पर विजिट कर पंजीकरण कर सकते हैं। इस योजना के पंजीकरण करने के लिए किसानों को कुछ डाक्यूमेंट की जरुररत होती है। जैसे-आधार कार्ड, बैंक खाते का अद्यतन विवरण, एड्रेस प्रूफ, फोन नंबर, पासपोर्ट साइज का फोटो होना जरुरी है। अगर ये सभी दस्तावेज हैं तो घर बैठे आसानी से पंजीकरण किया जा सकता है।