प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Self-reliant India) के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ (Atmanirbhar Madhya Pradesh)
का रोडमैप बनाकर उस पर मिशन मोड पर काम कर रही है। राज्य सरकार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष जोर दे रही है।
इसके लिए प्रदेश सरकार का उद्यानिकी विभाग जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर किसानों को आधुनिक तरीके से उद्यानिकी खेती के बारे में प्रशिक्षित कर रहा है। जिलों में लगातार ही कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला में किसान बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने में दिलचस्पी भी दिखा रहे है।
इसी क्रम में शुक्रवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर कृषि मंडी में एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी शामिल हुए। कार्यशाला में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को प्याज की फसल के आधुनिक तरीके से करने के तरीकों से रूबरू करवाया। उद्यानिकी विभाग ‘एक जिला- एक उत्पाद योजना’ के तहत जिलों से एक फसल का चयन कर उनकी ब्रांडिग और उत्पादन के साथ स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण पर विशेष फोकस कर रहा है। योजना के तरह शाजापुर जिले से प्याज की फसल का चयन किया गया है।
प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्यानिकी विभाग लगातार कई नई योजना बनाकर उनको लागू कर रहा है। विभाग ने कोल्ड स्टोरेज निर्माण की विकेंद्रीकरण के मॉडल को अपनाकर तहसील और ब्लॉक स्तर पर छोटे-छोटे कोल्ड स्टोरेज लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है। इसके साथ किसानों को खेती के साथ छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए उद्यानिकी विभाग फूड प्रोसिसिंग यूनिट की छोटी इकाई लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है।