कृषि मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 20.25 प्रतिशत अधिक धान की खरीद हुई

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 15 नवंबर 2020 तक धान का उठाव 281.28 लाख मीट्रिक टन (LMT) था जो गत वर्ष की तुलना में 20.25% अधिक है। अकेले पंजाब राज्य ने 196.13 एलएमटी खरीद की है जो कुल खरीद का 69.73% है।

dhan kharid on MSP kharif crops paddy

खरीफ वर्ष 2020-21 के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात और आंध्र प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है।

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 15 नवंबर 2020 तक धान का उठाव 281.28 लाख मीट्रिक टन (LMT) था जो गत वर्ष की तुलना में 20.25% अधिक है। अकेले पंजाब राज्य ने 196.13 एलएमटी खरीद की है जो कुल खरीद का 69.73% है।

वर्तमान में लगभग 24.14 लाख किसानों को पहले से ही लागू केएमएस खरीद परिचालन प्रक्रिया के तहत कुल 53105.70 करोड़ रुपए की खरीद कर लाभान्वित किया गया है।

राज्यों के प्रस्ताव के आधार पर हुई खरीद

इसके अलावा भी राज्यों के प्रस्ताव के आधार पर, मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान राज्यों के लिए खरीफ विपणन सीजन 2020 के दालें और तिलहनों की 45.10 एलएमटी की खरीद के लिए मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल राज्यों के लिए कोपरा (बारहमासी फसल) के 1.23 LMT की खरीद के लिए भी मंजूरी दी गई। अन्य राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के लिए भी पीएसएस के तहत दलहन, तिलहन और खोपरा की खरीद के प्रस्तावों की प्राप्ति पर सहमति दी जाएगी, ताकि पंजीकृत किसानों से सीधे वर्ष 2020-21 के लिए अधिसूचित एमएसपी में इन फसलों के एफएक्यू ग्रेड की खरीद की जा सके।

ये भी पढ़े: One Nation One Ration Card: राशन कार्ड से मिलेंगे मुफ्त में गेहूं और दाल

ये भी पढ़े: कृषि कानून लागू होने के बाद सरकार ने जारी किए फसलों की खरीद के आंकड़े

नोडल एजेंसियों के जरिए दलहन और तिलहन की हुई खरीद

इस वर्ष 15 नवंबर 2020 तक सरकार ने अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से मूंग, उड़द, मूंगफली की फलियों और सोयाबीन की 58623.22 मीट्रिक टन की खरीद की है, जिसका कुल मूल्य 315.78 करोड़ रुपए हैं। इस खरीद के जरिए तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में 34149 किसानों को लाभ पहुंचाया गया है। गत वर्ष 33976.48 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी जिसकी तुलना में इस वर्ष 72.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

इसी प्रकार कर्नाटक और तमिलनाडु में 15 नवंबर 2020 तक कुल 52.40 करोड़ रुपए के मूल्य के 5089 मीट्रिक टन धान खरीद हुई जिसके माध्यम से 3961 किसानों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास की भी खरीद की गई।

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र तथा गुजरात में भी 15 नवंबर 2020 तक 286547 किसानों से 1465847 कॉटन बॉल्स की खरीद की गई जिसका मूल्य 4187.05 करोड़ रुपए है।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

मंडी भाव की जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top