किसान नेताओं और सरकार के बीच आज की बैठक टली, अगली मीटिंग 20 जनवरी को

किसान नेताओं के साथ आज होने वाली 10वें दौर की प्रस्तावित वार्ता टल गई है। अब बैठक के लिए अगली […]

कृषि प्रसंस्करण NS tomar online conference

किसान नेताओं के साथ आज होने वाली 10वें दौर की प्रस्तावित वार्ता टल गई है। अब बैठक के लिए अगली तारीख 20 जनवरी को तय की गई है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार अब किसान संगठनों और सरकार के बीच अगली मीटिंग 19 जनवरी की बजाय 20 जनवरी 2021 को दोपहर दो बजे विज्ञान भवन में होगी।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह ने तोमर ने कहा कि किसान यूनियनों से हर बार यही कहा गया है कि वे प्रावधान पर चर्चा करें, जिस प्रावधान से किसान को तकलीफ है उस पर विचार करने के लिए और उसमें संशोधन करने के लिए सरकार खुले मन से चर्चा कर रही है और करना चाहती है मगर यूनियन की तरफ से प्रावधान पर चर्चा नहीं हो पा रही है, इसलिए गतिरोध जारी है।

तोमर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्दी ही इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देश भर के विभिन्न किसान संगठन 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेताओं और सरकार के बीच अब तक नौ स्तर की मीटिंग्स हो चुकी हैं।

विरोध कर रहे किसान दो मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। उनकी पहली मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद्द किया जाए और दूसरी मांग है कि MSP को लेकर सरकार कानून बनाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top