किसानों के एकत्रीकरण के चलते राजधानी दिल्ली में ट्रेफिक भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नोएडा, गुड़गांव तथा फरीदाबाद बॉर्डर पर जाम लग चुका है। दिल्ली पुलिस के जवान यहां से गुजरने वाली हर गाड़ी की कडी़ जांच कर रहे हैं। इसके चलते बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है और रास्ते बुरी तरह से जाम हो रहे हैं।
पुलिस ड्रोन की सहायता से निगरानी कर रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी पूरी कर ली गई है।
तोमर ने की किसानों से बातचीत की अपील
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील करते हुए उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून समय की मांग हैं। आने वाले वक्त में इनसे क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। अपने किसान भाइयों की गलत धारणा को बदलने के लिए हमने पंजाब में सचिव स्तर की बात की है। 3 दिसंबर को भी बातचीत करेंगे।
तोमर ने कहा कि मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि आंदोलन नहीं करें। हम जो मुद्दे हैं, उनपर बातचीत करके मतभेद खत्म करने को तैयार हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी बातचीत से सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।
खट्टर ने दी पंजाब के मुख्यमंत्री को चुनौती
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह पर पलववर करते हुए कहा है, “यदि नए कृषि विधेयकों के कारण किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई भी समस्या हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। इसलिए आप किसानों को भड़काना बंद कर दीजिए।”
.@capt_amarinder ji, I've said it earlier and I'm saying it again, I'll leave politics if there'll be any trouble on the MSP – therefore, please stop inciting innocent farmers.
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) November 26, 2020
हरियाणा कांग्रेस ने किया किसानों का समर्थन
वहीं हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी सहायता के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
सील है दिल्ली बॉर्डर
किसान संगठनों के 26 और 27 नवंबर को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। साथ ही ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए हरियाणा, पंजाब व अन्य राज्यों से जुड़ी सीमा सील कर दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली बॉर्डर पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
किसानों को शांत करने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
दिल्ली सीमा पर कई जगहों पर किसानों को एकत्रित होने से रोकने के लिए पुलिस ने बैरीकेड्स लगाए थे जिनके कारण किसान उग्र हो गए तथा उन्होंने बैरीकेड्स तोड़ते हुए पथराव शुरू कर दिया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया।