वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card): संपूर्ण देश में कोरोना महामारी और देशव्यापी लॅाकडाउन लगने के कारण लाखों लोगों की रोजी-रोटी छिन गई हैं। इसी समस्या का निदान निकालते हुए अब केंद्र और राज्य सरकारों ने सभी ज़रूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है।
सरकार ने ऐलान किया है कि ऐसे लोग जिनसे इस लॅाकडाउन के दौरान उनकी रोजी-रोटी छिन गई है वे लोग वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) के तहत देश के किसी भी राज्य में रहकर नवंबर महीने तक मुफ्त में राशन ले सकते हैं। ऐसे में अब राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक खास ऐलान किया है जिसके बारे में हमें जानना चाहिए।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आर्थिक संकट का सामना कर रहे प्रदेश के सभी 4 लाख 14 हजार जरुरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा के रूप में मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है। इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो गेहूं के साथ-साथ हर परिवार को 1 किलो दाल मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य में तो मुफ्त में राशन भी बांटने का दावा सरकार के तरफ से किया जा रहा है लेकिन अब भी कई ऐसे जरूरतमंद परिवार हैं जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने 22 जुलाई से लेकर 15 अगस्त के बीच एक सर्वे भी करवाया था। इस सर्वे के अनुसार राज्य में कुल 4 लाख 14 हजार 303 परिवारों के 15 लाख 36 हजार 28 व्यक्तियों ने वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) के तहत मुफ्त राशन पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करावाया था। राज्य सरकार ने ऐसे सभी लोग जिन्हें अब तक राशन प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें मुफ्त राशन देने का निर्देश जारी किया है।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके साथ एक और बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत राज्य के पाली जिले में एक अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र बनाए जाने के लिए सरकार ने मंजूरी दी है। जानकारी के मुताबिक इस केंद्र की स्थापना के लिए करीब 120 बीघा भूमि को टोकन मनी पर आवंटित किए जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस केंद्र की स्थापना के लिए जिले के रायपुर गांव में 82.18 बीघा और लक्की तालाब गांव में 37.02 बीघा भूमि आवंटित की जानी है।