प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बावजूद भी सोमवार को बैंगलुरु में प्याज सौ रुपए किलो बिका। यह भी तब जबकि पूरे देश में सबसे ज्यादा प्याज उगाने वाले राज्यों में कर्नाटक तीसरे नम्बर पर है।
इस समय देश में प्याज की सबसे कम कीमत राजस्थान के उदयपुर जिले तथा पश्चिम बंगाल के वीरभूम स्थित रामपुरहाट में है जहां प्याज लगभग 35 रुपए किलो बिका। अगर पूरे देश में प्याज की कीमतों को औसत निकाला जाए तो यह सोमवार को लगभग 70 रुपए किलो था जो आम दिनों के मुकाबले कई गुणा है।
प्याज के बीज निर्यात करने पर लगी रोक, विदेशों से आयात भी हुआ शुरू
रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान, जानें डिटेल्स
सबसे ज्यादा प्याज उगाने वाले महाराष्ट्र में भी प्याज बिकी 77 रुपए प्रति किलो
देश में सर्वाधिक प्याज उत्पादन करने वाले राज्य महाराष्ट्र के मुंबई में भी प्याज की कीमतें 77 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची। कुछ इसी तरह की स्थिति दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में रही जहां सरकारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्याज क्रमश: 65, 70 तथा 72 रुपए किलो बिका।
अब 15 दिन में मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, नहीं मिले तो इस नम्बर पर करें शिकायत
दिवाली तक 25000 टन प्याज का आयात करेगी सरकार
थोक में प्याज की कीमतें स्थान विशेष के अनुसार लगभग दस से 20 रुपए कम रही। हाल ही वर्षा के कारण प्याज के खराब हो जाने व अन्य कारणों के चलते प्याज के भाव आसमान पर पहुंच गए। जिन्हें रोकने के लिए सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा कर दिवाली तक 25 हजार टन प्याज आयात करने का लक्ष्य रखा।
यही नहीं, सरकार ने प्याज की बुवाई के लिए प्याज के बीज निर्यात करने पर भी रोक लगा दी है ताकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज मिल सके और आगामी समय में प्याज की उपयुक्त पैदावार हो सके।