किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज़ 30 जून तक चुकायें वर्ना नुकसान में रहेंगे

कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज़ चुकाने की मियाद में तीन महीने की छूट दी गयी है। इसी छूट की मियाद 30 जून तक है।

Pay the loan of Kisan Credit Card by June 30 or else you will be in loss - Kisan Of India

केन्द्र सरकार ने अपने आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत उन सभी किसानों को भी क्रेडिट कार्ड (KCC) पाने की हक़दार बना रखा है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) के लाभार्थी हैं। किसान क्रेडिट कार्ड पर 4 फ़ीसदी ब्याज़ पर 3 लाख रुपये का कर्ज़ खेती-किसानी के कामकाज के लिए लिया जा सकता है, बशर्ते कि इस कर्ज़ की किस्तें 31 मार्च तक चुका दी जाएँ। लेकिन कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज़ चुकाने की मियाद में तीन महीने की छूट दी गयी है। इसी छूट की मियाद 30 जून तक है।

ये भी पढ़ें – किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं

किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकों को 9% ब्याज़ मिलता है। इस ब्याज़ पर 2% की सब्सिडी कर्ज़ मिलते वक़्त ही बैंक को मिल जाती है। इसकी वजह से किस्तों की हिसाब 7% की दर से लगाया जाता है और यदि कर्ज़धारी किसान समय रहते किस्तें चुका दें तो उन्हें 3% ब्याज़ का लाभ प्रोत्साहन के रूप में मिलता है। इस तरह किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें पूरा करने पर प्रभावी ब्याज़ दर महज 4% रह जाती है। जो हरेक लिहाज़ से बेहद रियायती है।

ये भी पढ़ें – किसानों के लिए कैसे बहुत उपयोगी है किसान क्रेडिट कार्ड?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top