पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद देश में पेट्रोल, डीजल के दाम नई ऊंचाई छू रहे हैं जबकि दूसरी ओर अन्तरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों से कमी हो रही है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 84.95 रुपये, 86.39 रुपये, 91.56 रुपये और 87.63 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इसी प्रकार डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.13 रुपये, 78.72 रुपये, 81.27 रुपये और 80.43 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता/ मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे, मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है।