ड्रिप सिंचाई सिस्टम (Drip Irrigation System): PM मोदी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले के एक किसान सुब्रमणि की सराहना करते हुए अन्य किसानों से भी उनकी तरह बनने की अपील की। पीएम शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से छह राज्यों के किसानों के साथ बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपए भी जारी किए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान किसानों से बात करते हुए मोदी ने जब तमिलनाडु के किसान से पूछा कि वह राज्य में पानी कम होने के बावजूद भी कैसे पानी का प्रबंधन करते हैं, तो सुब्रमणि ने जवाब दिया कि वे ड्रिप सिंचाई सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं।
सुब्रमणि ने कहा कि उनके यहां पानी की बहुत समस्या है। पहले चार एकड़ की जमीन में उसे पहले मात्र एक एकड़ भूमि की ही सिंचाई कर पाते थे, लेकिन अब ड्रिप सिंचाई प्रणाली के कार्यान्वयन के बाद फसल की पैदावार में वृद्धि हुई है।
सुब्रमणि ने मोदी को बताया कि इसी कारण अब उनकी कृषि आय भी बढ़ी है। पहले वह एक एकड़ में 40,000 रुपये कमाते थे और अब ड्रिप सिंचाई सिस्टम स्थापित करने के बाद उनकी कमाई एक लाख रुपये हो गई है। उनके इन प्रयासों तथा पानी बचाने और ड्रिप सिंचाई का उपयोग करते हुए फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने सुब्रमणि की सराहना की।