प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के 6.10 लाख लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए 2,691 करोड़ रुपये की रकम जारी की। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत यह राशि जिन 6.10 लाख लाभार्थियों को दी जाएगी उनमें से 5.30 लाख ऐसे लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें पहली बार इस योजना के तहत पैसा मिलेगा जबकि 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्त की जाएगी।
ये भी देखें : किसान-बागवान 2021 तक चुका सकेंगे लोन, ये है पूरी स्कीम
ये भी देखें : PM स्वामित्व योजना के तहत किसानों को जमीन के प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही होंगे कई सारे लाभ
ये भी देखें : भारत सरकार दे रही है किसानों को 6 हजार रुपए, करना होगा ये छोटा सा काम
योजना जारी करने के लिए यूपी सरकार द्वारा एक आयोजन किया गया था जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि PMAY-G मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 2022 तक देश के ग्रामीण इलाके में सबको आवास की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) योजना मोदी सरकार द्वारा 20 नवंबर 2016 को शुरु की गई थी। यही नहीं इस योजना के साथ ही लाभार्थी को अन्य कई योजनाओं जैसे उज्जवला योजना (LPG कनेक्शन हेतु), बिजली कनेक्शन तथा जल जीवन मिशन योजना का भी लाभ दिया जाता है।
अब तक इस योजना के तहत पूरे देश में लगभग 1.26 करोड़ आवास बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत मैदानी इलाकों में प्रत्येक लाभार्थी को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए और पहाड़ी क्षेत्रों (पूर्वोत्तर राज्यों/ दुर्गम स्थानों/ जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित क्षेत्रों/ आईएपी/ एलडबल्यूई जिलों) के निवासियों को 1.30 लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है।