देश की मोदी सरकार ने किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कृषि क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पीएम मोदी ने ‘बीज से बाजार तक’ एक मुहिम शुरू करने की पहल की है। इस पहल के तहत किसानों को फसल बोने के लिए बीज खरीदने से लेकर फसलों को बाजार में बेचने तक के लिए हर आवश्यक सुविधा तथा सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
ये भी देखें : किसान रथ मोबाइल ऐप से किसानों-व्यापारियों को फायदा, फसल बेचना हुआ आसान
ये भी देखें : हाईटेक खेती से यूपी के रामसरन कमा रहें हैं लाखों रुपए सालाना, जानिए पूरी कहानी
ये भी देखें : PM किसान सम्मान निधि योजना : लाभ उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
इस मुहिम के तहत किसानों को सभी आवश्यक जानकारी NaMo ऐप के जरिए उपलब्ध करवाई जा रही है। NaMo ऐप पर किसानों को खेती, बागवानी तथा उनके जीवन से जुड़े संबंधित क्षेत्रों में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। किसानों के हित में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी NaMo ऐप पर दी जा रही है। इन सभी जानकारियों को किसान NaMo ऐप पर जाकर देख सकते हैं।
सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं में पीएम किसान मान धन योजना, PM-Kisan योजना, पीएम फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना जैसी योजनाएं प्रमुख हैं जिनकी जानकारी इस NaMo ऐप के जरिए ली जा सकती है। इसके साथ ही NaMo ऐप पर नए कृषि कानूनों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की गई है।