मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर आज (शनिवार को) दोपहर 2 बजे से विज्ञान भवन में किसानों की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। जिसमें किसान आंदोलन का हल निकालने के लिए नेताओं के बीच मंथन चल रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बैठक मे मौजूद हैं। आज की बैठक के निर्णायक होने की सरकार को उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर देश के विभिन्न किसान संगठन दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि विधेयकों पर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए अब तक किसानों तथा सरकार के बीच कई मीटिंग्स हो चुकी है हालांकि कोई नतीजा नहीं निकला है।
सरकार ने किसानों से इन विधेयकों को लेकर उनकी आपत्तियां तथा सुझाव मांगे हैं। संभवतया आज इन्हीं मुद्दों पर बात की जाएगी।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
ये भी पढ़ें: