प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi): आज किसानों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान इस योजना के लाभ से वंचित है क्योंकि प्रदेश सरकार ने आवेदन की जांच की प्रक्रिया पर रोक लगा रखी है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) लागू नहीं की गई है।
ये भी देखें : मांग कम होने से कॉफी का मूल्य गिरा, बागान आए मुसीबत में
ये भी देखें : नौकरी छोड़ किसानों को सिखाए खेती के गुर, खुद भी कमा रहे लाखों
ये भी देखें : जानवर खा जाते हैं आपकी फसलें तो करेले की खेती कर कमाएं लाखों
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में योजना की अगली किस्त के तौर पर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजने के कार्य का बटन दबाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बोलते हुए मोदी ने पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम-किसान सम्मान निधि से किसानों को महरूम रखने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि
उन्होंने कहा कि मुझे आज इस बात का अफसोस है कि पूरे हिंदुस्तान के किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। सभी विचारधारा की सरकारें इससे जुड़ी हैं, लेकिन एक मात्र पश्चिम बंगाल सरकार के कारण वहां के 70 लाख से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार से इस योजना का पैसा जाने वाला है और इसमें राज्य सरकार का एक कौड़ी का भी खर्चा भी नहीं है फिर भी किसानों को यह योजना का पैसा नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कई किसानों ने भारत सरकार को इस बात को लेकर चिट्ठी लिखी है।